TOP IPL 2025: CSK VS RR| RR ने फिर CSK को मझा चखाया, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रेकॉर्ड|

सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी रोचक रही है| इस मॅच मे RR ने CSK को क्षरणों से आऊट किया| CSK VS RR

CSK VS RR

RR vs CSK

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया| जीत के हीरो रहे नीतीश राणा, जिन्होंने 36 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई|

जवाब में सीएसके की पारी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों पर ही सिमट गई| आंकड़ों के मुताबिक, सीएसके ने आईपीएल 2021 से अब तक ऐसे नौ मैचों में हार का सामना किया है, जहां उन्होंने 175 या उससे अधिक का लक्ष्य सेट किया था| चौंकाने वाली बात यह है कि इन मैचों में सात बार सीएसके ने टॉस जीता था, लेकिन फिर भी वे जीत हासिल नहीं कर पाए|

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में सीएसके को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और इस बार भी उन्होंने टॉस जीता था|

RR के स्पिनर वानिंदू हुंसरांगा

इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4/35 के आंकड़े दर्ज किए और सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान कर दिया| हसरंगा का यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ स्पिनरों द्वारा किए गए शानदार स्पेल्स की लिस्ट में शामिल हो गया है|

हसरंगा से पहले भी स्पिनर सीएसके के लिए मुसीबत बनते आए हैं| आईपीएल के इतिहास में सीएसके के खिलाफ 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में टॉप प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज पर नजर डालें तो हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस) ने 2011 में मुंबई में 5/18 का शानदार प्रदर्शन किया था|

ब्रैड हॉग (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने 2015 में कोलकाता में 4/29 के आंकड़े दर्ज किए थे| और अब 2025 में वानिंदु हसरंगा ने 4/35 के साथ सीएसके को परेशान किया|हसरंगा राजस्थान रॉयल्स के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं|

उनसे पहले सोहेल तनवीर ने 2008 में जयपुर में सीएसके के खिलाफ 6/14 का शानदार प्रदर्शन किया था, जो आईपीएल के उद्घाटन सत्र का हिस्सा था|

RR CSK पर भारी पड रही है |

सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी रोचक रही है| आंकड़ों पर नजर डालें तो 2008 से 2010 के बीच राजस्थान रॉयल्स ने 4-3 से बढ़त बनाई थी|

लेकिन 2011 से 2019 के दौरान सीएसके ने 11-3 से दबदबा कायम किया| हालांकि, 2020 से अब तक राजस्थान रॉयल्स ने 7-2 से बढ़त हासिल की है, जो दिखाता है कि हाल के वर्षों में आरआर सीएसके पर भारी पड़ रहा है|

VISIT OUR WEBSITE:- BIOGRAPHY KATTA.IN

RR vs CSK Live Score:-

रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया। इसी के साथ आरआर ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में जीत का खाता खोला। इससे पहले दोनों मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है। मुंबई को पहले मैच में हराने के बाद उन्हें आरसीबी और आरआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने नीतिश राणा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसका पीछा करते हुए सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई। गायकवाड़ ने 63 रनों की कप्तानी पारी जरूर खेली मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी।

RR vs CSK IPL TROPHY 🏆

TeamMatches PlayedWinsLossesNo ResultHighest ScoreLowest Score
CSK29 16130246109
RR29 13160223126

RR vs CSK Live Score: धोनी 16 रन बनाकर आउट|

धोनी को संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शिमरन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। वह 16 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए जेमी ओवरटन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।

RR vs CSK Live Score: 19वें ओवर में बने 19 रन|

19वें ओवर में धोनी और जडेजा ने 19 रन बटोर लिए। अब टीम को जीत के लिए छह गेंदों में 20 रनों की जरूरत है।

RR vs CSK Live Score: 18वें ओवर में बने छह रन|

18वें ओवर में धोनी और जडेजा ने छह रन बटोरे। अब टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है।

RR vs CSK Live Score: 17वें ओवर में बने नौ रन|

धोनी और जडेजा ने 17वें ओवर में नौ रन बनाए हैं। अब चेन्नई को 18 गेंदों में 45 रनों की जरूरत है।

RR vs CSK Live Score: ऋतुराज 63 रन बनाकर आउट हुए|

ऋतुराज गायकवाड़ 63 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपना शिकार बनाया। अब बल्लेबाजी के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उतरे हैं। टीम को जीत के लिए 25 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है।

RR vs CSK Live Score: ऋतुराज ने 38 गेंदों में जड़ा 68 रन बनाये |

ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 गेंदों में 68 रन बनाये। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनका साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।

RR vs CSK Live Score: विजय शंकर 9 रन बनाकर आउट हुए|

चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विजय शंकर नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वानिंदु हसरंगा ने बोल्ड किया। अब बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद 93/4 है।

RR vs CSK Live Score: शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट|

चेन्नई को तीसरा झटका 72 रन के स्कोर पर लगा। शिवम दुबे को रियान पराग ने शानदार कैच लपककर पवेलियन की राह दिखाई। वह 18 रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर आए हैं।

RR vs CSK Live Score: चेन्नई को दूसरा झटका लगा|

चेन्नई को दूसरा झटका 46 रन के स्कोर पर लगा। वानिंदु हसरंगा ने राहुल त्रिपाठी को शिमरन हेटमायर के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। अब ऋतुराज गायकवाड़ का साथ देने के लिए बतौर इम्पैक्ट सब शिवम दुबे उतरे हैं।

FAQ

ऋतुराज ने 38 गेंदो मे कितने रन बनाये?

ऋतुराज ने 38 गेंदो मे 68 रन बनाये|

चेन्नई को दुसरा झटका कब लगा?

चेन्नई को दुसरा झटका 46 रन के स्कोर पर लगा|

ऋतुराज कितने रन बनाकर?

ऋतुराज 68 रन बनाकर आउट हुए|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top